गुरुग्राम: मानेसर पॉलिटेक्निक में नशे के विरुद्ध छात्रों को दिलाई शपथ

फोटो नंबर-01: राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मानेसर में Haryana  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरुक करते एक्सपर्ट.

गुरुग्राम, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मानेसर में Haryana राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया. प्राचार्य राजेश जिंदल और धर्मपाल की उपस्थिति में 750 विद्यार्थी मौजूद रहे.

Haryana राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त Police महानिदेशक ओपी सिंह साहब के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ब्यूरो की Police अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त Haryana अभियान चलाए गए हैं. ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रतिबंधित नशे की रोकथाम बारे विस्तारपूर्वक कहा कि स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत नशीले पदार्थों का सेवन क्रय विक्रय तस्करी उत्पादन परिवहन आदि पूर्ण रूप से निषेध है. उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए कहा कि यदि ये मनुष्य के उपभोग के लिए अच्छे होते तो सरकार इन्हें बिक्री के लिए खुला छोड़ देती.

  सोनीपत: 116 साल की बुजुर्ग भगवानी बोलीं, शत-प्रतिशत मतदान कीजिए

नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है, नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है. है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन-जन तक पहुंचानी है. कविता के माध्यम से नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने बड़ी रूचि के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की. विद्यार्थियों ने कहा कि वे इस अभियान में गे. Haryana राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यह पहल है, जिसमे सीधे विद्यार्थियों और नागरिकों को नशे के विरुद्ध कार्यक्रमों में जोडक़र नशा मुक्त Haryana अभियान को सार्थक किया जा रहा है. ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रयास से जुड़ सकता है. अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई.

  सिरसा: हमारा विश्वास है, हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे: बीएस संधू

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Leave a Comment