एसईसीएल की बरौद खुली खदान में पानी में डूबने से एक की मौत

रायगढ़, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) .एसईसीएल की बरौद खुली खदान के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी l वहीं एक अन्य कर्मचारी गहरे पानी में चला गया जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना से प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई हैl वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे है.

  आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत : मुख्यमंत्री

मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल की घरघोड़ा तहसील में स्थित बरौद खुली खदान में आज Friday दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गयी जब खाली खदान में भरे पानी में एक व्यक्ति चला गया और डूबने लगा. बताया जा रहा है कि उसे डूबते देख वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में सहायक-सुरक्षा-उप निरीक्षक प्रतापसिंह, वरिष्ठ सुरक्षा प्रहरी नेहरू राम व उमाकांत उसे बचाने कुदे . प्रताप सिंह ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को किसी तरह बचा कर बाहर निकाल लिया लेकिन नेहरू राम व उमाकांत गहरे पानी में फंस गये. अपने सहकर्मियों को पानी में फंसा देख रामप्रताप उन्हें भी बचाने गया . उमाशंकर को बाहर निकालने में वह सफल हो गया. उमाशंकर को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया जिसे तत्काल घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया.अस्पताल में प्रारम्भिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं नेहरूराम के बाडी को बाहर लाने के लिए एसईसीएल रेस्क्यू दल तथा स्थानीय शासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

  जिले में चलाया जा रहा ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम, मतदान करने गांव पहुंचे सुरक्षित पैकरा

(Udaipur Kiran) /रघुवीर प्रधान

Leave a Comment