पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन नामांकन, कुल 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

नामांकन दाखिल करते निर्दलीय गणेश रवि एवं अन्य
नामांकन दाखिल करते निर्दलीय गणेश रवि एवं अन्य

पलामू, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पलामू (एससी) Lok Sabha सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के अंतिम दिन Thursday को तीन नामांकन हुए. बहुजन मुक्ति पार्टी के रामवचन राम, निर्दलीय गणेश रवि एवं राष्ट्रीय समानता दल के ब्रजेश कुमार तूरी ने नामांकन दाखिल किया है. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में तीनों उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

  तोरपा में दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति संगठन का विस्तार

इससे पहले तीनों उम्मीदवारों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से रैली निकालकर समाहरणालय पहुंचे. इस तरह नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति तक कुल 11 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. इनमें से गणेश रवि ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.

उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

  खूंटी सीट जीत रही है कांग्रेस, ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता: गुलाम अहमद मीर

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Leave a Comment