शादी के छह दिन बाद युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लोग

पलामू, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग जाने से पहले ही उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया. यह मामला पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बाजार से सामने आया है. यहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक की शादी 18 अप्रैल को हुई थी. वह अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए तेतराई गया था.

  हमें राष्ट्रीय पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है : बसंत लोंगा

जानकारी के अनुसार Wednesday को वह बाइक से तेतराई बाजार जा रहा था कि अचानक एक कुत्ता सामने आ गया, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पांकी सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डालटनगंज भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

  सामान्य प्रेक्षक ने किया मीडिया कोषांग का निरीक्षण

युवक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के दुलही गांव निवासी गुड्डन कुमार (24) पिता इंद्रदेव राम के रूप में हुई है. 18 अप्रैल को उसकी शादी नावाjaipur में हुई थी. शादी में उसे मोटरसाइकिल मिली थी. इसी मोटरसाइकिल से वह तेतराई गया था.

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Leave a Comment