(अपडेट) संघ प्रमुख भागवत, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नागपुर में किया मतदान

मोहन भागवत ने किया मतदान
गडकरी परिवार ने किया वोटिंग

– Maharashtra में 5 Lok Sabha सीटों पर दोपहर 01 बजे तक 32.36 प्रतिशत मतदान

नागपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के प्रथम चरण में Maharashtra की पांच समेत 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान जारी है. Rashtriya Swayamsevak Sangh के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Friday सुबह नागपुर में अपना वोट डाला. गडकरी नागपुर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हैं. Maharashtra की पांच Lok Sabha सीटों पर दोपहर 01 बजे तक 32.36 प्रतिशत मतदान हुआ है.

प्रथम चरण में Maharashtra के नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली-चिमूर Lok Sabha क्षेत्र में मतदान हो रहा है.नागपुर में डॉ. भागवत, केंद्रीय मंत्री गडकरी और Maharashtra के उप Chief Minister देवेन्द्र फडणवीस समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. डॉ. भागवत ने सुबह 7.15 बजे नागपुर के महल इलाके के भाऊजी दफ्तरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. डॉ. भागवत सुबह 07 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. उनके साथ नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया भी उपस्थित थे. हर चुनाव में संघ प्रमुख डॉ. भागवत सुबह सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं और इस साल भी उन्होंने यह परंपरा बरकरार रखी है. मतदान के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए और इसीलिए मैंने आज मतदान का कर्तव्य निभाया.

  विवेचना अधिकारी से लापता लड़की के विवेचना की अद्यतन जानकारी तलब

भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने नागपुर शहर के महल इलाके के टाउन हॉल में बने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस मौके पर उनकी पत्नी कंचन, बच्चे निखिल-सारंग और बहुओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

  भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए भाजपा को चुनें : केंद्रीय मंत्री

उप Chief Minister फडणवीस ने धरमपेठ हिंदी प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके साथ उनकी मां सरिता और पत्नी अमृता ने भी मतदान का कर्तव्य निभाया. इस मौके पर उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी विकास ठाकरे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने अपने परिवार के साथ कोराडी में ग्राम पंचायत कार्यालय हॉल में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया.

  सुप्रीम कोर्ट ने फिर साफ किया- सात फेरे लिए बिना हिन्दू शादी मान्य नहीं

Punjab के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पूर्वाह्न 11 बजे नागपुर के धरमपेठ हिंदी उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया. इसके साथ ही राष्ट्र सेविका समिति की मुख्य संचालिका शांताक्का और पूर्व संचालिका प्रमिलताई मेढे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार Maharashtra में सुबह 07 से दोपहर 01 बजे तक पांच सीटों पर औसतन 32.36 फीसदी मतदान हुआ है. रामटेक Lok Sabha क्षेत्र में 28.73, नागपुर में 28.75, भंडारा-गोंदिया में 34.56, गढ़चिरौली-चिमूर में 41.01 फीसदी और चंद्रपुर Lok Sabha क्षेत्र में 30.96 फीसदी मतदान हुआ है.

(Udaipur Kiran) /मनीष

Leave a Comment