डीएसबी परिसर में 38 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

डीएसबी परिसर में रक्तदान करते छात्र.

नैनीताल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . कुमाऊं विश्वविद्यालय और डीएसबी परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा Thursday को स्व.डॉ. आरएस रावल, स्व.डॉ.सुचेतन साह और समाजसेवी स्व.कुंदन नेगी की स्मृति में डीएसबी परिसर के गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

  दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में खाई में दो युवक गिरे, एक की मौत

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कुलपति प्रो.दीवान रावत ने आयोजक मंडल के साथ सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी और रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो.ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार डॉ.दीपक कुमार, डॉ.ललित मोहन के साथ ही डॉ. अंकिता आर्या, रितिशा शर्मा, सुबिया नाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

  पुलिसकर्मी को धोखाधड़ी करना पड़ा भारी, एसएसपी ने किया निलंबित

डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. महेश आर्या, डॉ. सरोज पालीवाल, सौरभ उप्रेती, गरिमा, करन, अपूर्वा, अंसुल कठायत, खुशी मेहरा, हिमांशु मेहरा, जय किशन, चारु जोशी, मान्यता मेहरा, मनप्रीत कौर, पार्थ, सुमित भंडारी, आयुष, मानसी नेगी, कृष्ण उपाध्याय, अनस हुसैन, आदित्य, मानस नेगी, मोहम्मद अदनान, नेहा जंतवाल, आस्था, मनीषा चंद दीक्षा चंद, संजना भगत मनीषा नेगी, दीक्षित जोशी, नकुल अग्नि, करन, ललित, दीप्ति, उन्नति बिष्ट, तुषार, तापसी गोयल, भूपेंद्र प्रसाद और नितिन कांडपाल आदि 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

  यात्राएं केवल सैर सपाटे के लिए नहीं होती : प्रो. गिरिजा पांडे

(Udaipur Kiran) /डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

Leave a Comment